TERI MERI GAL AAJ HOGI MASHHOOR (RAATAAN LAMBIYAN) Hindi Lyrics #Jubin Nautiyal, Asees Kaur @Shershaah
Song Credits:
Song: Raataan Lambiyan;
Movie: Shershaah;
Singer: Jubin Nautiyal, Asees Kaur;
Lyricist: Tanishk Bagchi;
Music Label: Sony Music India;
Hindi Lyrics:
तेरी मेरी गल आज होगी मशहूर!
करना कभी तू मुझे नजरों से दूर।
किथे चलिए तू, किथे चलिए तू, किथे चलिए तू।
जानदा है दिल यह तो, जानदी है तू
तेरे बिना मैं ना रहूं, मेरे बिना तू।
किथे चलिए, किथे चलिए, किथे चलिए।
काटू कैसे राता ओ सांवरे?
जिया नहीं जाता सुन बावरे।
की राता लंबिया लंबिया रे, कटे तेरे संगया संगया रे।
की राता लंबिया लंबिया रे, कटे तेरे संगया संगया रे।
चम चम चम अंबरान दे तारे। कैंदे ने सजना।
तू ही चल मेरे इस दिल दा, मन ले वे सजना।
तेरे बिना मेरा होवे ना गुजारा।
छड के ना जा वे मैंनु, तू ही है सहारा।
काटू कैसे राता ओ सांवरे?
जिया नहीं जाता सुन बावरे।
की राता लंबिया लंबिया रे, कटे तेरे संगया संगया रे।
की राता लंबिया लंबिया रे, कटे तेरे संगया संगया रे।
तेरी मेरी गल आज होगी मशहूर!
करना कभी तू मुझे नजरों से दूर।
पीछे चलिए तेरे, पीछे चलिए तेरे, पीछे चलिए तेरे।
जानदा है दिल यह तो, जानदी है तू
तेरे बिना मैं ना रहूं, मेरे बिना तू।
किथे चलिए तू, किथे चलिए तू, किथे चलिए तू।
काटू कैसे राता ओ सांवरे?
जिया नहीं जाता सुन बावरे।
की राता लंबिया लंबिया रे, कटे तेरे संगया संगया रे।
की राता लंबिया लंबिया रे, कटे तेरे संगया संगया रे।