SAAWARE Hindi Lyrics #Arijit Singh @Phantom
Song Credits:
Song: Saaware;
Album: Phantom;
Singer: Arijit Singh;
Lyricist: Amitabh Bhattacharya;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
पहले क्यों ना मिले हम
तन्हा ही क्यों जले हम
मिल के मुक़म्मल हुए हैं
या फिर तन्हाँ भले हम
साँवरे, साँवरे, साँवरे…
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गँवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गँवारा हुआ
सुन बेरिया सावरे
सुन बेरिया सावरे
पल-पल गिन के गुज़ारा
मानों कर्ज़ा उतारा
तुमसे मुनासिब हुआ है
फिर से जीना हमारा
साँवरे, साँवरे, साँवरे…
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गँवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गँवारा हुआ
सुन बेरिया सावरे
सुन बेरिया सावरे
ढलती रात का इक मुसाफ़िर
सुबह अलविदा कह चला
जीते जी तेरा हो सका ना
मर के हक़ अदा कर चला
सुन बेरिया सावरे
सुन बेरिया सावरे