SAU DARD Hindi Lyrics #Sonu Nigam @Jaan-E-Mann
Song Credits:
Song: Sau Dard;
Film: Jaan-E-Mann;
Singer: Sonu Nigam, Suzan;
Lyricist: Gulzar;
Music Label: T-Series;
सौ दर्द हैं, सौ राहतें
सब मिला दिल नशीं एक तू ही नहीं
सौ दर्द हैं, सौ राहतें
सब मिला दिल नशीं एक तू ही नहीं
रूखी रूखी सी ये हवा
और सूखे पत्ते की तरह
शहर की सड़को पे मैं
लावारिस उड़ता हुआ
सौ रास्ते, पर तेरी राह नहीं
सौ दर्द हैं, सौ राहतें
सब मिला दिल नशीं एक तू ही नहीं
बेहता है पानी, बहने दे
वक़्त को यूँही रहने दे
दरिया ने करवट ली है तो
साहिलों को सहने दे
सौ हसरतें, पर तेरा गम नहीं
सौ दर्द हैं, सौ राहतें