Song Credits:
Song: Shikayat;
Lyricist: Haarsh Limbachiyaa;
Singer: Ved Sharma;
बस खुदा से है इतनी शिकायत
क्यों तू मेरा हुआ ही नहीं।
कुछ लम्हों की मांगी थी मोहलत!
क्यों तू मेरा हुआ ही नहीं?
हाँ मैं मांगू इजाजत
हां करके बगावत
तू मेरा हुआ ही नहीं।
मैंने मांगी थी तुझसे वो सांसें,
जिनमें बसती है सांसे मेरी।
बस खुदा से है इतनी शिकायत
क्यों तू मेरा हुआ ही नहीं।
मुझे गर तेरी याद आए।
कैसे किसे हम बताएं?
जी कर भी कैसे जिऊं मैं,
हक में नहीं ये हवाएं |
फासले फैंसलों की वजह थे,
इश्क कामिल हुआ ही नहीं।
बस खुदा से है इतनी शिकायत,
क्यों तू मेरा हुआ ही नहीं।
मेरा मर्ज तू है दवा भी।
मैं तू ये रातें गवाह भी।
जिन रास्तों पे खुदा ना,
मुझको मिला तू वहां भी।
बस खुदा से इतनी शिकायत,
क्यों तू मेरा हुआ ही नहीं?