SOCHO KI JHEELON KA SHAHAR HO, LAHRON PE APNA EK GHAR HO Hindi Lyrics #Udit Narayan, Alka Yagnik @Mission Kashmir
Song Credits:
Song: Socho Ki Jheelon Ka Shahar Ho;
Movie: Mission Kashmir;
Singer: Udit Narayan, Alka Yagnik;
Music: Shankar-Ehsaan-Loy;
Lyricist: Sameer;
Music Label: Tips Official;
Hindi Lyrics:
देखो देखो, क्या मैं देखूँ
सोचो सोचो, सोचूँ मैं क्या
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे,
सच हों सारे, बस और क्या
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे,
सच हों सारे, बस और क्या
फ़र्श हो प्यार का, खुश्बूओं की दीवारें
हम जहां बैठके, प्रेम से दिन गुज़ारें
फ़र्श हो प्यार का, खुश्बूओं की दीवारें
हम जहां बैठके, प्रेम से दिन गुज़ारें
पलकें उठें, पलकें झुकें
देखे तुझे बस ये नज़र
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
बुम्बरो बुम्बरो
बर्फ़ ही बर्फ़ हो, सर्दियों का हो मौसम
आग के सामने हाथ सेंकते हों हम
बर्फ़ ही बर्फ़ हो, सर्दियों का हो मौसम
आग के सामने हाथ सेंकते हों हम
बैठी रहूं आग़ोश में रखके तेरे कांधे पे सर
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे,
सच हों सारे, बस और क्या