TERI BAAT AUR HAI Album Song Hindi Lyrics #Stebin Ben;
Song Credits:
Song: Teri Baat Aur Hai
Singer: Stebin Ben
Lyricist: Kumaar;
Hindi Lyrics:
वैसे ही, तू आसमां, तेरे आस पास हूं में ही कहा
ये फासले। ये दूरीया
इन्हें रब ने दी है मजबूरियां
तू है बंगले गाड़ी वाली
मेरे पास दिल है खाली।
तेरा हाल और मेरे हालात और हैं।
तेरी बात और है मेरी बात और है
तेरी बात और है मेरी बात और है।
मेरे नसीब में तेरा नसीब नहीं
चांद है तू दूर का मेरे करीब नहीं।
मेरे नसीब में तेरा नसीब नहीं
चांद है तू बुर्का मेरे करीब ने।
दूर से ही देखूं तुझे।
दिल ही दिल में चाहूं तुझे।
भीगे भीगे मौसम तेरे
आंसुओं से आलम मेरे।
तेरे बाद और मेरी बरसात और है
तेरी बात और है मेरी बात और है
तेरी बात और है मेरी बात और है
तेरी बात और है मेरी बात और है
तेरी बात और है मेरी बात और है।