TU HI HAQEEQAT Hindi Lyrics #Javed Ali, Irshan Ashraf, Shadab @Tum Mile
Song: Tu Hi Haqeeqat;
Movie: Tum Mile;
Singer: Javed Ali, Irshan Ashraf, Shadab;
Lyricist: Sayeed Quadri;
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.;
Hindi Lyrics:
तू ही हकीकत ख्वाब तू।
दरिया तू ही प्यार तू।
तू ही दिल की बेकरारी, तू सुकून तू सुकून।
जाऊं मैं अब जब जिस जगह।
पाऊं में तुझको उस जगह।
साथ होकर, ना हो तू है रूबरू, रूबरू!
तू हमसफर तू हमकदम तू हमनवा मेरा।
तू हमसफर तू हमकदम तू हमनवा मेरा।
आ तुझे इन बाहों में भर के।
और भी कर लूं मैं करीब
तू जुदा हो तो लगे है
आता जाता हर पल अजीब
इस जहां में है और ना होगा
मुझ सा कोई भी खुश नसीब!
तूने मुझको दिल दिया है,
मैं हूं तेरे सबसे करीब
मैं ही तो तेरे दिल में हूं
मैं ही सांसो में बसूं।
तेरे दिल की धड़कनों में
मैं ही हूं, मैं ही हूं।
तू हमसफर तू हमकदम तू हमनवा मेरा।
कब भला अब ये वक्त गुज़रे
कुछ पता चलता ही नहीं।
जब से मुझको तू मिला है
होश कुछ भी अपना नहीं।
वह यह तेरी पलके घनी की
छांव इनकी है दिलनशी
अब किसे डर धूप का है
क्योंकि है यह मुझ पर बिछी।
तेरे बिना ना सांस लु
तेरे बिना ना मैं जीऊं
तेरे बिना ना एक पल भी
रह सकूं, रह सकूं!
तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया, तू ही प्यास तू।
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकून, तू सुकून
तू हमसफर तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफर तू हमकदम तू हमनवा मेरा।
तू हमसफर तू हमकदम तू हमनवा मेरा।
तू हमसफर तू हमकदम तू हमनवा मेरा।