TU HI MERI SHAB HAI Hindi Lyrics #KK @Gangster
Song Credits:
Song: Tu Hi Meri Shab Hai;
Film: Gangster;
Singer: KK;
Lyricist: Sayeed Quadri;
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
तू ही मेरी शब है, सुबह है,
तू ही दिन है मेरा
तू ही मेरा रब है, जहां है
तू ही मेरी दुनिया
तू वक्त मेरे लिए, मैं हूं तेरा लम्हा
कैसे रहेगा भला? होके तू मुझसे जुदा!
हो हो हो!
तू ही मेरी शब है, सुबह है,
तू ही दिन है मेरा
तू ही मेरा रब है जहां है
तू ही मेरी दुनिया
तू वक्त मेरे लिए, मैं हूं तेरा लम्हा।
कैसे रहेगा भला होके तू मुझसे जुदा?
हो हो हो!
आंखों से बढ़ के तुझे, दिल पे मैंने लिखा
तू बन गया है मेरे, जीने की एक वजह
हो आंखों से बढ़कर तुझे, दिल पे मैंने लिखा।
तू बन गया है मेरे, जीने की एक वजह
तेरी हंसी तेरी अदा, औरों से है बिल्कुल जुदा
हो हो हो!
आंखे तेरी शबनमी, चेहरा तेरा आईना
तू है उदासी भरा भरी, कोई हंसी दास्तान हो।
आंखें तेरी शबनमी, चेहरा तेरा आईना।
तू है उदासी भरी, कोई हंसी दास्तान।
दिल में है क्या? कुछ तो बता!
क्यों हैं भला खुद से खफा?
हो हो हो
तू ही मेरी शब है, सुबह है,
तू ही दिन है मेरा
तू ही मेरा रब है जहां है
तू ही मेरी दुनिया।
तू वक्त मेरे लिए। मैं हूं तेरा लम्हा।
कैसे रहेगा भला हो के तुम मुझसे जुदा?
हो हो हो!