TUM AA GAYE HO @Aandhi :

TUM AA GAYE HO Hindi Lyrics #Lata Mangeshkar, Kishore Kumar @Aandhi
Song Credits:
Song: Tum Aa Gaye Ho Noor Aa Gaya Hai;
Movie: Aandhi;
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar; Lyricist: Gulzaar;
Label :: Saregama India Ltd

Hindi Lyrics:
तुम आ गए हो, नूर आ गया है।

तुम आ गए हो, नूर आ गया है।

नहीं तो चरागों से लॉ जा रही थी।
जीने की तुमसे वजह मिल गई है।
बड़ी बेवजह जिंदगी जा रही थी,
तुम आ गए हो, नूर आ गया है।

कहां से चले कहां के लिए
यह खबर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा जहां जा मिला वही तुम मिलोगे?

हो कहां से चले कहां के लिए
यह खबर नहीं थी मगर?
कोई भी सिरा जहां जा मिला, वही तुम मिलोगे।

कि हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी।
तुम आ गए हो, नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लॉ जा रही थी।
तुम आ गए हो, नूर आ गया है।

दिन डूबा नहीं, रात डूबी नहीं जाने कैसा है सफर
ख्वाबों के दिए आंखों में लिए।
वहीं आ रहे थे।

हो दिन डूबा नहीं, रात डूबी नहीं, जाने कैसा है सफर
ख्वाबों के दिए आंखों में लिए।
वहीं आ रहे थे।

जहां से तुम्हारी सदा आ रही थी।
तुम आ गए हो, नूर आ गया है।
नहीं तो चरागों से लॉ जा रही थी।
जीने की तुमसे वजह मिल गई है।
बड़ी बेवजह जिंदगी जा रही थी।
तुम आ गए हो नूर आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.