YEH DOORIYAN Hindi Lyrics #Mohit Chauhan @Love Aaj Kal 2
Song Credits:
Song: Yeh Dooriyan
Movie: Love Aaj Kal( 2 2020 film);
Lyricist: Irshad Kamil;
Singer: Mohit Chauhan;
Hindi Lyrics:
सच कहूँ तो, होंठ जलते मेरे
चुप रहूँ तो, साँस ही ना आए
मुश्किल है बहुत ही, अब छुपाना या बताना
ज़्यादा पास आना, है असल में दूर जाना
मेरे साथ मेरे ज़ख्म भी हैं, दर्द भी हैं
जिनसे है बिगड़ता, जो भी चाहूँ मैं बनाना
मुझे नज़दीकियों से मिली…
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ
ना, शिकायत है तुझे, शिकायत ना मुझे
मगर दूरी है
क्या भला रोके हमें? बढ़े ना क्यूँ क़दम
अगर दूरी है?
पूछूँ तेरे बारे, चढ़ते दिन से, शाम से भी
ना है चैन तेरी, याद से भी, नाम से भी
“ऐसा क्यूँ हुआ है?” ये पता है, जानते हैं
तुझ से भी मोहब्बत, है मोहब्बत काम से भी
यूँ ही नज़दीकियों में रही, ये दूरियाँ
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ|