AANE SE USKE AAYE BAHAR @Jeene Ki Raah:

AANE SE USKE AAYE BAHAR, BADI MASTAANI HAI MERI MEHBUBA Hindi Lyrics #Mohammed Rafi @Jeene Ki Raah

Song Credits:
Song: Aane Se Uske Aaye Bahar
Movie: Jeene Ki Raah
Singer: Mohammed Rafi
Lyricist: Anand Bakshi

Hindi Lyrics:
आने से उसके आए बहार,
जाने से उसके जाए बहार ।
बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा,
मेरी जिंदगानी है, मेरी महबूबा!

इस घटा को मैं तो उसकी,
यादों का काजल कहूंगा।
इस हवा को मैं तो उसका,
लहराता आंचल कहूंगा।

कलियों का बचपन है,
फूलों की जवानी है, मेरी महबूबा ।
मेरी जिंदगानी है। मेरी महबूबा!

बीत जाते हैं दिन,
कट जाती हैं आंखों में रहते हैं।

हम ना जाने क्या-क्या,
करते रहते हैं आपस में बातें।
मैं थोड़ा दीवाना।
थोड़ी सी दीवानी है, मेरी महबूबा!
मेरी जिंदगानी है, मेरी महबूबा!

सामने में सबके,
नाम उसका नहीं ले सकूंगा।
सामने में सबके,
नाम उसका नहीं ले सकूंगा।

वह शर्म के मारे रूठ जाए,
तो मैं क्या कहूंगा?
फूलों की मलिका है,
परियों की रानी है मेरी महबूबा।
मेरी जिंदगानी है, मेरी महबूबा!
बड़ी मस्तानी है, मेरी महबूबा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.