BALAM PICHKARI Hindi Lyrics #Vishal Dadlani, Shalmali Kholgade @Yeh Jawaani Hai Deewani
Song Credits:
Song: Balam Pichkari;
Movie: Yeh Jawaani Hai Deewani;
Lyricist: Amitabh Bhattacharya;
Singer: Vishal Dadlani, Shalmali Kholgade;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
इतना मज़ा क्यों आ रहा है
तूने हवा में भांग मिलाया
इतना मज़ा क्यों आ रहा है
तूने हवा में भांग मिलाया
दुगना नशा क्यों हो रहा है
आँखों से मीठा तूने खिलाया
हो तेरी मलमल की कुर्ती गुलाबी हो गयी,
मनचली चाल कैसे नवाबी हो गयी तो,
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी,
तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी,
हा जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका,
तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी,
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी
तो सीधी-साधी छोरी शराबी हो गयी,
हा जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका,
तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी|
तेरी कलाई है, हाथों मै आयी है
मैंने मरोड़ा तो लगती मलाई है|
महंगा पडेगा ये चस्का मलाई का,
उपवास करने मैं तेरी भलाई है|
हो बिंदिया तेरी मेहताबी हो गयी,
दिल के अरमानों में बेहिसाबी हो गयी तो,
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी,
तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी,
हा जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका,
तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी|
क्यों नो वेकन्सी की होंठो पे गाली है
जबकी तेरे दिल का कमरा तो खाली है
कमरा तो खाली है, कमरा तो खाली है|
मुझको पता है रे क्या चाहता है तू,
बोली भजन तेरी नीयत कवाली है|
जुल्मी ये हाज़िर जवाबी हो गयी,
तू तो हर ताले की चाबी हो गयी तो,
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी,
तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी,
हा जीन्स पहनके जो तूने मारे ठुमका,
तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी,
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी,
तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी,
हा जीन्स पहनके जो तूने मारे ठुमका,
तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी|
हा बोले रे ज़माना खराबी हो गयी,
हा बोले रे ज़माना खराबी हो गयी|