DIL DEEWANA BIN SAJNA KE MAANE NA Hindi Lyrics #S. P. Balasubrahmanyam, Lata Mangeshkar @Maine Pyar Kiya :
Song Credits:
Song: Dil Deewana Bin Sajna Ke Maane Naa;
Movie: Maine Pyar Kiya;
Singers: S. P. Balasubrahmanyam, Lata Mangeshkar;
Lyricist: Asad Bhopali;
Music Label: Sa Re Ga Ma;
Hindi Lyrics:
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना!
ये पगला है समझाने से समझे ना!
धक-धक बोले इत-उत डोले
दिन रैना
ये पगला है समझाने से समझे ना!
ये पगला है समझाने से समझे ना!
दुनिया मांगे अपनी मुरादे, मैं तो मांगू साजन।
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आंगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना।
ये पगला है समझाने से समझे ना!
ये पगला है समझाने से समझे ना!
जी ये चाहे बना के आंचल तुमको लपेटूँ तन पे ।
जी ये चाहे बना के आंचल तुमको लपेटूँ तन पे ।
कभी ये सोचूं मैं उड़ जाऊं, तुमको लिए गगन पर।
और भी कुछ है दिल के इरादे क्या कहना?
ये पगला है समझाने से समझे ना!
ये पगला है समझाने से समझे ना!
दर्द जुदाई क्या होता है तुम जानो मैं जानूं
दर्द जुदाई क्या होता हैतुम जानो मैं जानूं
प्यार बुलाए दुनिया रोके किसका कहना मानूं
तुमसे मिले बिन दिल को कुछ भी
सूझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना!
ये पगला है समझाने से समझे ना!
बन के लहू नस नस में मोहब्बतदौड़े
और पुकारे
बन के लहू नस नस में मोहब्बत दौड़े
और पुकारे
प्यार में सब कुछ हार दिया पर हिम्मत कैसे हारे
कह दो दुनिया दिल का रास्ता रोके ना
ये पगला है समझाने से समझे ना!
ये पगला है समझाने से समझे ना!
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना!
ये पगला है समझाने से समझे ना!