KUCHH KHWAAB Hindi Lyrics #Sunidhi Chauhan
Song Credits:
Album: Kuchh Khwaab;
Lyricist: Panchhi Jalonvi;
Singer: Sunidhi Chauhan;
Music Label: MWM Eentertainment;
Hindi Lyrics:
कुछ ख्वाब तेरे संग देखे हैं।
कुछ ख्वाब तेरे संग देखेंगे।
तुम पास मेरे बस यूं ही रहो।
हम साथ तेरे यूं जी लेंगे।
लम्हे पल में खोने लगे हैं
जब से मिला है प्यार तेरा।
कुछ ख्वाब तेरे संग देखे हैं
कुछ ख्वाब तेरे संग देखेंगे।
तुम पास मेरे बस यूं ही रहो।
हम साथ तेरे यूं जी लेंगे।
लगने लगे हो तुम मुझको जरूरी।
तेरे बिना है ये सांसे अधूरी।
तुमसे इजाजत मांगे हैं हर पल!
चलने से पहले दिल की धड़कन।
जीना आसान होने लगा है
जब से मिला है साथ तेरा।
कुछ ख्वाब तेरे संग देखे हैं
कुछ ख्वाब तेरे संग देखेंगे।
तुम पास मेरे बस यूं ही रहो।
हम साथ तेरे यूं जी लेंगे।
मिलने लगे हो तुम जबसे ख्यालों में
रहने लगी हूं मैं तेरे उजालों में
दिल भी कितना संभल गया है।
सब कुछ जैसे बदला सा है
पाया है जो तुझको, दिल ने कहा है
सबसे जुदा है यार मेरा।
कुछ ख्वाब तेरे संग देखे हैं
कुछ ख्वाब तेरे संग देखेंगे।
तुम पास मेरे बस यूं ही रहो।
हम साथ तेरे यूं जी लेंगे।