DIL DIYA HAI JAAN BHI DENGE, AE WATAN TERE LIYE @Karma :

DIL DIYA HAI JAAN BHI DENGE, AE WATAN TERE LIYE Hindi Lyrics #Kavita Krishnamurthy, Mohd. Aziz, Chorus @Karma


Song Credits:
Song: Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge (Aye Watan Tere Liye);
Movie: Karma;
Singers: Kavita Krishnamurthy, Mohd. Aziz, Chorus;
Lyricist: Anand Bakshi;
Music Label: SaReGaMa Music;

Hindi Lyrics:
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू।
तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू।

हर करम अपना करेंगे, हर करम अपना करेंगे,
ऐ वतन तेरे लिए।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।
हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।
हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।

तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है।
ऐ वतन, मेहबूब मेरे, तुझपे दिल कुर्बान है ।
ऐ वतन, मेहबूब मेरे, तुझपे दिल कुर्बान है ।
हम जीयेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई, हम वतन हम नाम है।
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई, हम वतन हम नाम है।
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्ज़ाम है ।
हम जीयेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।

तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां,
लूटते है, कुछ लुटेरे, दुल्हनों की डोलियाँ ।
लूटते है, कुछ लुटेरे, दुल्हनों की डोलियाँ ।
लूट रहे है आप वो अपन घरों को लूटकर,
लूट रहे है आप वो अपन घरों को लूटकर,
खेलते हैं बेख़बर अपने लहू से होलिया ।

हम जीयेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।

हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।
हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए ।
ऐ वतन तेरे लिए ।
ऐ वतन तेरे लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.