TU HI TU HI MERI MANJIL(SONIYE) Hindi Lyrics #KK, Sunidhi Chauhan @Aksar
Song Credits:
Song: Soniye;
Movie: Aksar;
Singer: KK, Sunidhi Chauhan;
Lyricist: Sameer;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
तू ही तू ही मेरी मंजिल
तू ही चाहत मैं हैं शामिल
तू ही तू ही मेरी मंजिल
तू ही चाहत मैं हैं शामिल
कुछ ऐसा कह दो चाहे दिल
तेरे बिना मेरी सुबह नहीं जलती
तेरे बिना मेरी शाम नहीं ढलती
तेरे बिना मेरी जान है पिघलती
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ।
यू आर द वन, डीप इन माय हार्ट।
यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ।
यू आर द वन, डीप इन माय हार्ट।
तू ही मेरे, तू ही मेरे
इश्क की इंतेहा है
तू ही मेरे, तू ही मेरे
इश्क की इंतेहा है
साँसों की झुमबीश कहती है
कुछ नहीं तेरे सिवा है
तेरे बिना मेरी सुबह नहीं जलती
तेरे बिना मेरी शाम नहीं ढलती
तेरे बिना मेरी जान है पिघलती
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
डूबे डूबे जिस्म ओ जान हैं
प्यार की बारिशों मैं
जी रहा हूँ, जी रहा हूँ
मैं तेरी ख्वाहिशों में
भूल के मैं दुनिया सारी
खोया तेरे नशे में
तेरे बिना मेरी सुबह नहीं जलती
तेरे बिना मेरी शाम नहीं ढलती
तेरे बिना मेरी जान है पिघलती
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
कहकशा है तेरा चेहरा
यादों में है तेरा पहरा
तेरा मेरा नाता बड़ा गहरा
तेरे बिना मेरी सुबह नहीं जलती
तेरे बिना मेरी शाम नहीं ढलती
तेरे बिना मेरी जान है पिघलती
सोनिये सोनिये
सोनिये सोनिये
यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ।
यू आर द वन, डीप इन माय हार्ट।
यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ।
यू आर द वन, डीप इन माय हार्ट।