DIL MERA TOD DIYA USNE, BURA KYON MAANU #Alka Yagnik @Kasoor
Song Credits:
Film: Kasoor
Singer: Alka Yagnik
Lyricist: Sameer
Music Label: Saregama Music
Hindi Lyrics:
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यों मानूं?
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यों मानूं?
उसको हक है वो मुझे
प्यार करे या ना करे।
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यों मानूं?
पहले मालूम ना था।
आज मैंने यह समझा!
प्यार कहते हैं जिसे।
वो है दिलों का सौदा।
दिल की धड़कन को भला।
कैसे कोई कैद करे।
ये तो आजाद है
जब चाहे जहां आहे भरे।
उसके रास्ते में खड़ी क्यों
कोई दीवार करे?
उसके रास्ते में खड़ी क्यों
कोई दीवार करे?
उसको हक है वो मुझे
प्यार करे या ना करे।
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यों मानूं?
सारे वादों का भ्रम।
पल में वो तोड़ गया।
गम के जिस मोड़ पे ला के।
वो मुझे छोड़ गया।
मैं उसी मोड़ की दहलीज पे
सो जाऊंगी।
उम्र भर उसके लिए
अजनबी हो जाऊंगी।
हर सितम शौक से मुझ पे
दिलदार करे।
हर सितम शौक से मुझ पे
दिलदार करे।
उसको हक है वो मुझे
प्यार करे या ना करे।
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यों मानूं?
बुरा क्यों मानूं?