MAIN WAHAN JAHAN PE TU HAI, MERA ISHQ TO JUNOON HAI (O JAANA) @Raaz- The Mystery Continues

MAIN WAHAN JAHAN PE TU HAI , MERA ISHQ TO JUNOON HAI (O JAANA) Hindi Lyrics #KK @Raaz- The Mystery Continues

Song Credits:
Song: O Jaana
Movie: Raaz- The Mystery Continues
Singer: KK
Lyricist: Sayeed Quadri
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.

Hindi Lyrics:
मैं वहां जहां पे तू है
मेरा इश्क तो जुनून है
ओ जाना ओ जाना।

मैं वहां जहां पे तू है
मेरा इश्क तो जुनून है
ओ जाना ओ जाना।

हर वक्त तू ही तू है
हर ज़िद तू ही तू है
ओ जाना ओ जाना।

तू साथ मेरे हर दम
चाहे कहीं भी हूं, ओ जाना।

मैं वहां जहां पे तू है
मेरा इश्क तो जुनून है
ओ जाना

दिन-रात सोचता हूं।
तुझे इतना प्यार मैं दूं?
जो कभी उतर ना पाए।
तुझे वो खुमार मैं दूं

मुझे ऐसे तू कुछ मिला है।
जैसे कि कोई दुआ है।
तुझ पर कोई आंच आए
तो मैं खुद को भी जला लूं।

हर दिन मुझी में तू है
हर शब मुझी में तू है।
ओ जाना!

मैं वहां जहां पे तू है
मेरा इश्क तो जुनून है
ओ जाना
ओ जाना!

हर पल तुझे संभालूं।
तेरे सारे गम उठा लूं
मेरा दिल तो येही चाहे
तुझे रूह में सजा लूं।

तेरा अक्स नूर सा है
तू एक सुरूर सा है
दिलकश तेरी अदा का
हर लम्हा में चुरा लूं।

हरदम खुदी में तू है,
मेरी बेखुदी में तू है।

हरदम खुदी में तू है,
मेरी बेखुदी में तू है।
ओ जाना!

मैं वहां जहां पे तू है
मेरा इश्क तो जुनून है

ओ जाना

ओ जाना!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.