MAIN KISI AUR KA HUN FILHALL Hindi Lyrics #B Praak :
Song Credits:
Song: Filhall;
Singer: B praak;
Lyricist: Jaani;
Music Label : Desi Melodies
Hindi Lyrics:
ओ कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊं
ओ कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊं
मैं किसी और का हूँ फिलहाल
मैं किसी और का हूँ फिलहाल के तेरा हो जाऊं
मैं किसी और का हूँ फिलहाल के तेरा हो जाऊं
ऐ गल ते. गलत ऐ, जो वी कर रेया जानी
और ऐ वी देख तेरे बिन, किंझ मर रेया जानी
ओ मरजांगे लै संभाल, ओ मरजांगे लै संभाल
के तेरा हो जाऊं
मैं किसी और का हूँ फिलहाल के तेरा हो जाऊं
मैनु पता के दुनिया नू ऐ गवारा नहीं हो सकदा
पर झूठ कैंदे ने सारे के प्यार दुबारा नहीं हो सकदा
पर झूठ कैंदे ने सारे के प्यार दोबारा नहीं हो सकदा
तू मैनु पुच्छ ना कोई सवाल, चल दूर किते मेरे नाल
के तेरा हो जाऊं
मैं किसी और का हूँ फिलहाल, के तेरा हो जाऊं
मैं किसी और का हूँ फिलहाल, के तेरा हो जाऊं
ओ किसी और का हूँ फिलहाल, के तेरा हो जाऊं
हुण रोना मैं, पछतौना मैं, के चन्न नी होया चकोर दा
हुण तूँ वी ऐ किसे होर दी, मैं वी आ किसे होर दा
हुण रोना मैं, पछतौना मैं, के चन्न नी होया चकोर दा
हुण तूँ वी ऐ किसे होर दी, मैं वी आ किसे होर दा
मेरा दिल करदा ऐ सवाल
तेरी मोहब्बत दा की हाल
के तेरा हो जाऊं
मैं किसी और का हूँ
मैं किसी और का हूँ फिलहाल