HUMNAVA Hindi Lyrics #Papon @Hamari Adhuri Kahani :
Song Credits:
Song: Humnava;
Movie: Hamari Adhuri Kahani;
Singer: Papon;
Lyricist: Rashmi Virag;
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.;
Hindi Lyrics:
ऐ हमनवा मुझे अपना बना ले
सूखी पड़ी दिल की इस जमीं को भिगा दे
ह्म्म हूं अकेला, ज़रा हाथ बढ़ा दे
सूखी पड़ी दिल की इस जमीं को भिगा दे
कब से मैं दर दर फिर रहा
मुसाफिर दिल को पनाह दे
तू आवारगी को मेरी आज ठहरा दे
हो सके तो, थोड़ा प्यार जता दे
सूखी पड़ी दिल की इस जमीं को भिगा दे
मुरझाई सी शाख पे दिल की
फूल खिलते हैं क्यों
बात गुलों की ज़िक्र महक का
अच्छा लगता है क्यों
उन रंगो से तूने मिलाया
जिनसे कभी मैं मिल ना पाया
दिल करता है तेरा शुक्रिया
फिर से बहार तू ला दे
दिल का सूना बंजर महका दे
सूखी पड़ी दिल की इस जमीं को भिगा दे
ह्म्म हूं अकेला ज़रा हाथ बढ़ा दे
सूखी पड़ी दिल की इस जमीं को भिगा दे
वैसे तो मौसम गुज़रे हैं ज़िन्दगी में कई
पर अब ना जाने क्यों मुझे वोलग रहे हैं हसीं
तेरे आने पर जाना मैंने
कहीं ना कहीं ज़िंदा हूँ मैं
जीने लगा हूँ मैं अब ये फ़िज़ाएं
चेहरे को छूती हवाएं
इनकी तरह दो कदम तो बढ़ा ले
सूखी पड़ी दिल की इस जमीं को भिगा दे
हो हूं अकेला ज़रा हाथ बढ़ा दे
सूखी पड़ी दिल की इस जमीं को भिगा दे