HUM DIL DE CHUKE SANAM Hindi Lyrics #Kavita Krishnamurthy, Mohammed Salamat, Dominique Cerejo @Hum Dil De Chuke Sanam
Song Credits:
Song: Hum Dil De Chuke Sanam;
Movie: Hum Dil De Chuke Sanam;
Singers: Kavita Krishnamurthy, Mohammed Salamat, Dominique Cerejo;
Lyricist: Mehboob;
Music Label: Eros Now Music;
Hindi Lyrics:
हम दिल दे चुके सनम,
तेरे हो गए हैं हम,
तेरी कसम
हम दिल दे चुके सनम,
तेरे हो गए हैं हम,
तेरी कसम
ये दुनिया करे सितम.
तुझ पे मिटेंगे हम तेरी कसम
हाँ हम दिल दे चुके सनम,
तेरे हो गए हैं हम,
तेरी कसम
उम्मीदें, तुम्हीं से हैं मेरे सनम,
थामा है, तुम्हारा ही ये दामन,
हो भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम
हो भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम
हाँ हम दिल दे चुके सनम,
तेरे हो गए हैं हम,
तेरी कसम
तेरी यादों के साये में,
गुज़रेगी ये ज़िन्दगी,
उस खुदा के बाद तो
पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो, माँग लो सब तुम्हारा है,
चाहे जो, माँग लो सब तुम्हारा है,
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गए हैं हम
तेरी कसम
हाँ हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गए हैं हम
तेरी कसम
तेरी कसम