CHAND CHUPA BADAL MEIN Hindi Lyrics #Udit Narayan, Alka Yagnik @Hum Dil De Chuke Sanam
Song Credits:
Song: Chand Chhupa Badal Mein;
Movie: Hum Dil De Chuke Sanam;
Singer: Udit Narayan, Alka Yagnik;
Lyricist: Mehboob;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
चाँद छुपा बादल में,
शरमा के मेरी जाना
चाँद छुपा बादल में,
शरमा के मेरी जाना,
सीने से लग जा तू,
बलखा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है,
मदहोश है, खामोश है,
ये समा, हाँ ये समा,
कुछ और है
हो हो हो, चाँद छुपा बादल में,
शरमा के मेरी जाना,
सीने से लग जा तू,
बलखा के मेरी जाना
नज़दीकियाँ बढ़ जाने दे,
अरे नहीं बाबा नहीं,
अभी नहीं नहीं नहीं,
ये दूरियाँ मिट जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं,
अभी नहीं नहीं नहीं
दूर से ही तुम, जी भर के देखो,
तुम ही कहो कैसे, दूर से देखूँ
चाँद को जैसे देखता चकोर है
हे गुमसुम सा है, गुपचुप सा है,
मदहोश है, खामोश है
ये समा, हाँ ये समा, कुछ और है
ओ हो हो, चाँद छुपा बादल में
शरमा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बलखा के मेरी जाना
आजा रे आजा चंदा कि,
जब तक तू ना आयेगा,
सजना के चेहरे को देखने,
ये मन तरसा जायेगा
ना ना चंदा तू नहीं आना,
तू जो आया तो,
सनम शरमा के कहीं चला जाये ना
आजा रे आजा चंदा,
तू लाख दुआएं पाएगा
ना ना चंदा तू नहीं आना,
वरना सनम चला जाएगा
आँचल में तू छुप जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं
अभी नहीं नहीं नहीं
ज़ुल्फ़ों में तू खो जाने दे,
अरे नहीं बाबा नहीं,
अभी नहीं नहीं नहीं
प्यार तो नाम है सब्र का हमदम
वो ही भला बोलो कैसे करें हम
सावन की राह जैसे देखे मोर है
ऐ रहने भी दो जाने भी दो,
अब छोड़ो ना, मूह मोड़ो ना,
ये समा, हाँ ये समा,
कुछ और है
आया रे आया चंदा,
अब हर ख्वाहिश पूरी होगी,
चांदनी रात में हर सजनी,
अपने सजना को देखेगी
आया रे आया चंदा,
अब हर ख्वाहिश पूरी होगी,
चांदनी रात में हर सजनी,
अपने सजना को देखेगी,
आया रे आया चंदा,
अब हर ख्वाहिश पूरी होगी,
चांदनी रात में हर सजनी,
अपने सजना को देखेगी