HUM NA RAHEIN HUM, JO THE KABHI @Creature 3D:

HUM NA RAHEIN HUM, JO THE KABHI Hindi Lyrics #Benny Dayal @Creature 3D

Song Credits:

Song: Hum Na Rahein Hum;

Movie: Creature 3D;

Lyricist: Mithoon;

Singer: Benny Dayal;

Hindi Lyrics:

हम ना रहें हम जो थे कभी

ख़ुद को है छोड़ा, पीछे कहीं

हम ना रहें हम

जो थे कभी

ख़ुद को है छोड़ा,

पीछे कहीं

तेरी ओर बढ़ने लगे,

तेरी तरह बनने लगे

अब तो मोहब्बत में लूटने चले

जीने की ख़्वाहिश में मरने चले

अब तो मोहब्बत में लूटने चले

जीने की ख़्वाहिश में मरने चले

दर्द भी हम सह लेंगे तू जो साथ रहा।

सारी दुनिया भुला देंगे, यह वादा रहा।

चाहे जितनी मुलाकाते हो, मुझे कम ही लगे

तेरे साथ गुजारु हर दिन पर दिल ना भरे।

एक वक्त बाद हंसने लगे। राह तेरी हम थकने लगे।

अब तो मोहब्बत में लूटने चले,

जीने की ख्वाहिश में मरने चले।

अब तो मोहब्बत में लूटने चले

जीने की ख्वाहिश में मरने चले।

तेरी बातें हैं ऐसी

मानो जैसे कोई दुआ

जिसे सुनकर दिल को कितना

है सुकून मिला

महबूब की आँखों में ही

रब दिखता है

महसूस किया अब जाके ये खुद मैंने

तेरे आगे झुकने लगे

तेरे रास्तों पर रुकने लगे

अब तो मोहब्बत में लूटने चले

जीने की ख़्वाहिश में मरने चले

अब तो मोहब्बत में लूटने चले

जीने की ख़्वाहिश में मरने चले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.