INTEZAAR Song Hindi Lyrics #Arijit Singh, Asees Kaur
Song Credits:
Song: Intezaar;
Singers: Arijit Singh, Asees Kaur;
Lyricist: Mithoon;
Hindi Lyrics:
फिर कहीं दिल ने
महसूस किया था
इक दफा फिर से
जिंदा ये हुआ था
नजर जो आया तू
तो जीना आया
नजर से फिर क्यों तू
गुम हो गया पल में ही
हां तेरा इंतजार है
कहां करार है
तेरी आस ही दिल को
हां बेशुमार है
बयां करूं कैसे
तेरा इंतजार है
तेरा इंतजार है
तेरा इंतजार है
ना मेरी कमी
ना तेरी खता
मोहब्बत में दोनों ने
पाई सजा
दिल में नहीं
वफ़ाए थी कम
मगर वक्त हम पे ना था
मेहरबान
किसी कहानी में
हां उस कहानी में
मिलना मुझे फिर कहीं
हां तेरा इंतजार है
कहां करार है
तेरी आस ही दिल को
हां बेशुमार है
बयां करूं कैसे
तेरा इंतजार है
तेरा इंतजार है
तेरा इंतजार है
तेरा इंतजार है
तेरा इंतजार है तेरा इंतजार है