ISHQ SUFIYANA @The Dirty Picture :

TERE VAASTE MERA ISHQ SUFIYANA Hindi Lyrics #Kamal Khan @The Dirty Picture

Song Credits:
Song: Ishq Sufiyana;
Movie: The Dirty Picture;
Singer: Kamal Khan;
Lyricist: Rajat Arora;
Music Label: T-Series;

Hindi Lyrics:
रब की कव्वाली है इश्क कोई
दिल की दीवाली है इश्क कोई।
महकी सी प्याली है इश्क कोई।
सुबह की लाली है इश्क कोई
गिरता सा झरना है इश्क कोई
उठता सा कलमा है इश्क कोई।
सांसो में लिपटा है इश्क कोई ।
आंखों में दिखता है इश्क!

मेरे दिल को, तू जहां से जुदा कर दे।
यूं बस तू मुझको फना कर दे
मेरा हाल तू, मेरी चाल तू।
बस कर दे आशिकाना।
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना,
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना!
रब की कव्वाली है, इश्क कोई
दिल की दीवाली है, इश्क कोई
महकी सी प्याली है, इश्क कोई
सुबह की लाली है इश्क कोई ।

सोचु तुझे, तो है सुबह!
सोचु तुझे, तो शाम है।

हो मंजिलों पर अब तो मेरी!
एक ही तेरा नाम है।
तेरे आग में ही जलते।
कोयले से हीरा बनते।
ख्वाबों से आगे चलते।
है तुझे बताना।
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना!
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना!

साथ साथ चलते चलते, हाथ छूट जाएंगे।
ऐसी राहों में मिलो ना।
बातें बातें करते करते, रात कट जाएगी।
ऐसी रातों में मिलो ना
क्या हम हैं? क्या रब है?
जहां तू है वही सब है।

तेरे लब मिले, मेरे लब खिलें।
अब दूर क्या है जाना
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना!
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना!

रब की कव्वाली है, इश्क कोई
दिल की दीवाली है, इश्क कोई
महकी सी प्याली है, इश्क कोई
सुबह की लाली है इश्क ।
मेरे दिल को, तू जान से जुदा कर दे।
यूं बस तू मुझको फना कर दे
मेरा हाल तू, मेरी चाल तू।
बस कर दे आशिकाना।
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना,
तेरे वास्ते!
मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना, मेरा इश्क सूफियाना!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.