TERA DEEDAR HUA, PEHLA SA PYAR HUA Hindi Lyrics #Rahat Fateh Ali Khan @Jannat 2
SongCredits:
Song: Tera Deedar Hua;
Movie: Jannat 2;
Singer: Rahat Fateh Ali Khan;
Lyricist: Sanjay Masoomm;
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.;
Hindi Lyrics:
यूं तेरा मुस्कुराना।
और आके चले जाना।
यूं तेरा मुस्कुराना
और आके चले जाना
किस्मत का है खुल जाना।
तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ,
पहली ही बार हुआ, इस दिल को
ना तो इंकार हुआ, ना ही इकरार हुआ
जाने क्या यार हुआ, इस दिल को?
तुझसे मिला तो? जागी दुआएं
और नजर ने सजदा किया।
जन्नत है जमीन पर, आई उतर के
खुशियों ने जैसे चुन सा लिया।
हर मंजर दिलनशी है।
तू ही तू हर कही है।
हां तेरी यह अदाएं तो है, सारी कातिलाना।
तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ,
पहली ही बार हुआ, इस दिल को
ना तो इंकार हुआ, ना ही इकरार हुआ
जाने क्या यार हुआ, इस दिल को?
तेरे बिना मैं, तन्हा था हर पल
होठों पर हरदम, थी तिष्णगी।
मकसद नहीं था, सपने नहीं थे।
थी जिंदगी में आवारगी।
तू मेरा रहनुमा है।
मंजिल है, रास्ता है।
हां मेरे लिए तू तो जैसे, रब का नजराना!
तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ,
पहली ही बार हुआ, इस दिल को
ना तो इंकार हुआ, ना ही इकरार हुआ
जाने क्या यार हुआ, इस दिल को?