LOOT JAYENGE Hindi Lyrics #Kunal Ganjawala, Sunidhi Chauhan. Jayesh Gandhi @Aksar
Song Credits:
Song: Loot Jayenge
Album: Aksar
Singers: Kunal Ganjawala, Sunidhi Chauhan. Jayesh Gandhi
Lyricist: Sameer
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
जिक्र करे जो तेरा, रात गुजर जाती है।
तेरी दीवानगी में
उम्र गुजरने की राह नजर आती है।
तेरी दीवानगी में
जिक्र करे जो तेरा, रात गुजर जाती है।
तेरी दीवानगी में
उम्र गुजरने की राह नजर आती है।
तेरी दीवानगी में
लुट जाएंगे, मर जाएंगे। तेरे बिना तेरे बिना
लुट जाएंगे। मर जाएंगे। तेरे बिना तेरे बिना
रब्बा वे रब्बा खैर करे।
रब्बा वे रब्बा खैर करे।
रब्बा वे रब्बा खैर करे,
रब्बा वे रब्बा खैर करे।
जिक्र करे जो तेरा, रात गुजर जाती है।
तेरी दीवानगी में
उम्र गुजरने की राह नजर आती है।
तेरी दीवानगी में
लुट जाएंगे, मर जाएंगे। तेरे बिना तेरे बिना
लुट जाएंगे। मर जाएंगे। तेरे बिना तेरे बिना
रब्बा वे रब्बा खैर करे।
रब्बा वे रब्बा खैर करे।
सोचे तुम्हें ही सोचें, हम तो शाम सवेरे
तुमको ही चाहे, तुम को भी बुलाएं।
मेरी बाहों के यह घेरे
सोचे तुम्हें ही सोचें, हम तो शाम सवेरे
तुमको ही चाहे, तुम को भी बुलाएं।
मेरी बाहों के यह घेरे
जिक्र करे जो तेरा रात गुजर जाती है।
तेरी दीवानगी में
लुट जाएंगे, मर जाएंगे, तेरे बिना तेरे बिना ।
लुट जाएंगे, मर जाएंगे, तेरे बिना तेरे बिना
हम तो गुम हुए दिलबर, इस दीवानेपन में
ख्वाबों की कहानी खयालों की रवानी ।
है रवा ही रवा है। मेरे मन में
हम तो गुम हुए दिलबर, इस दीवानेपन में
ख्वाबों की कहानी खयालों की रवानी ।
है रवा ही रवा है। मेरे मन में
जिक्र करे जो तेरा रात गुजर जाती है।
तेरी दीवानगी में
लुट जाएंगे, मर जाएंगे, तेरे बिना तेरे बिना
लुट जाएंगे, मर जाएंगे, तेरे बिना तेरे बिना ।