MAIN RAHOON, YA NA RAHOON Hindi Lyrics #Armaan Malik
Song Credits:
Song: Main Rahoon, Ya Na Rahoon
Singer: Armaan Malik
Lyricist: Rashmi Virag
Hindi Lyrics:
मैं रहूं या ना रहूं,
तुम मुझमें कहीं बाकी रहना।
मुझे नींद आए जो रात में,
तुम ख्वाबों में आते रहना।
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना।
बस इतना है तुमसे कहना!
बस इतना है तुमसे कहना!
मैं रहूं या ना रहूं,
तुम मुझमें कहीं बाकी रहना।
किसी रोज बारिश जो आए,
समझ लेना बूंदों में मैं हूं।
सुबह धूप तुम को सताए,
समझ लेना किरणों में मैं हूं।
किसी रोज बारिश जो आए,
समझ लेना बूंदों में मैं हूं।
सुबह धूप तुमको सताए,
समझ लेना किरणों में मैं हूं।
कुछ कहूं या ना कहूं?
तुम मुझको सदा सुनते रहना।
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना।
हवाओं में लिपटा हुआ में,
गुजर जाऊंगा तुमको छूकर।
अगर मन हो तो रोक लेना,
ठहर जाऊंगा इन लबों पर।
हवाओं में लिपटा हुआ में,
गुजर जाऊंगा तुमको छूकर।
अगर मन हो तो रोक लेना,
ठहर जाऊंगा इन लबों पर।
मैं दिखूं या ना दिखूं?
तुम मुझे को महसूस करना।
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना।
बस इतना है तुमसे कहना!