MERA DIL JIS DIL PE FIDA HAI, EK DILRUBA HAI @Bewafaa

MERA DIL JIS DIL PE FIDA HAI, EK DILRUBA HAI Hindi Lyrics #Udit Narayan @Bewafaa

Song Credits:
Song: Ek Dilruba Hai
Movie: Bewafaa
Singer(s) : Udit Narayan
Lyricist : Sameer
Music Label: Tips Official

Hindi Lyrics:
मेरा दिल जिस दिलपे फिदा है
मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है,
एक दिलरुबा है।
एक दिलरुबा हे
हां दिलरुबा है
एक दिलरुबा है ।

मेरी उल्फत मेरी वफा है,
मेरी उल्फत मेरी वफा है।
वो दिलरुबा है।
वो दिलरुबा है।
वह दिलरुबा है।
वो दिलरुबा है।

मेरा दिल जिस दिल पर फिदा है
मेरा दिल जिस दिल पर फिदा है,
एक दिलरुबा है।
एक दिलरुबा हे
हां दिलरुबा है
एक दिलरुबा है ।

जी करता है तेरी जुल्फों से खेलूं,
जी करता है तुझे बाहों में ले लूं ।
जी करता है तेरी जुल्फों से खेलूं,
जी करता है तुझे बाहों में ले लूं।

जी करता है तेरी आंखों को चूमू ।
जी करता है तेरे इश्क में झूमू।
अरे दिल करता है तेरा सपना सजा दूं।
दिल करता है तुझे अपना बना लूं।

दिल करता है तुझे दिल में छुपा लूं,
दिल करता है तुझे तुझसे चुरा लूं ।

हो सबसे दिलकश जिसकी अदा है।
सबसे दिलकश जिसकी अदा है,
एक दिलरुबा है, एक दिलरुबा है।
हां दिलरुबा है, एक दिलरुबा है।

मेरा दिल जिस दिलपे फिदा है
मेरा दिल जिस दिलपे फिदा है,
एक दिलरुबा है, एक दिलरुबा हे ।
हां दिलरुबा है, एक दिलरुबा है।

मैंने सनम तुझे प्यार किया है,
मैंने सनम तुझे प्यार किया है,
सिर्फ तेरा इंतजार किया है।
मैंने सनम तुझे प्यार किया है,
सिर्फ तेरा इंतजार किया है।
मुझसे निगाहें कहीं फेर ना लेना,
मैंने तो तेरा ऐतबार किया है।

हाय तेरे ख्यालों में खोया रहूंगा,
तेरे लिए हर दर्द सह लूंगा।
मेरे लिए तुझे भेजा है रब ने,
सारे जमाने से मैं ये कहूंगा ।

हो जिसका जादू मुझपे चला है,
जिसका जादू मुझपे चला है।
वो दिलरुबा है, वो दिलरुबा है।
हां, दिलरुबा है, वो दिलरुबा है।

मेरा दिल जिस दिलपे फिदा है,
एक दिलरुबा है, एक दिलरुबा हे ।
हां दिलरुबा है, एक दिलरुबा है।

मेरी उल्फत मेरी वफा है,
मेरी उल्फत मेरी वफा है।
वो दिलरुबा है, वो दिलरुबा है।
हां दिलरुबा है, वो दिलरुबा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.