MILNE HAI MUJHSE AAYI, PHIR JAANE KYUN TANHAAI Hindi Lyrics #Arijit Singh @Aashiqui 2
Song Credits:
ong: Milne Hai Mujhse Aayi
Singer: Arijit Singh
Lyricst: Irshad Kamil
Movie: Aashiqui 2
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यों तन्हाई?
किस मोड़ पे है लाई आशिकी?
हो! खुद से है या खुदा से
इस पल मेरी लड़ाई
किस मोड़ पे है लाई आशिकी?
हो हो हो!
हो हो हो!
आशिकी बाजी है ताश की।
टूटते बनते विश्वास की।
हो मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूं तनहाई
किस मोड़ पे है लाई आशिकी?
जाने क्यों मैं सोचता हूं?
खाली समय एक रास्ता हूं
तूने मुझे कहीं खो दिया है
या मैं कहीं खुद लापता हूं।
आ ढूंढ ले तू फिर मुझे।
कसमें भी दूं तो क्या तुझे?
आशिकी बाजी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की।
मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूं तनहाई
किस मोड़ पे लाई आशिकी।
टूटा हुआ साज हू मैं
खुद से ही नाराज हूं मैं
सीने में में जो कहीं पर दबी है।
ऐसी कोई आवाज हूं मैं।
सुन ले मुझे तू बिन कहे।
कब तक खामोशी दिल सहे?
आशिकी बाजी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की।