MOHABBAT BARSA DENA TU SAWAN AAYA AAYA HAI Hindi Lyrics #Arijit Singh @Creature 3D
Song Credits:
Song: Sawan Aaya Hai
Movie: Creature 3D
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Tony Kakkar
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
मोहब्बत बरसा देना तू
सावन आया आया है।
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया आया है।
मोहब्बत बरसा देना तू
सावन आया आया है।
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया आया है।
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है।
प्यार में तेरे हद से गुजर जाना है।
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है।
मोहब्बत बरसा देना तू
सावन आया आया है।
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया आया है।
क्यों एक पल की भी जुदाई सही जाए ना?
क्यों हर सुबह तू मेरी सांसों में समाए ना?
आ जाना तू मेरे पास, दूंगा इतना प्यार में।
कितनी रात गुजारी है तेरे इंतजार में
कैसे बताऊं? जज्बात ये मेरे
मैंने खुद से तुझे चाहा है चाहा है?
सब कुछ छोड़ के आना तू।
सावन आया आया है
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया आया है।
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है।
प्यार में तेरे हद से गुजर जाना है।
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है।
भीगे भीगे तेरे लब मुझको कुछ कहते हैं।
दिल है खुश मेरा के ख्याल एक जैसे हैं।
रुको ना अब खुद को यूं।
सुन लो दिल की बात को।
ढल जाने दो शाम को।
और आ जाने दो रात को।
कितना हसीन यह लम्हा है,
किस्मत से मैंने चुराया है।
आज की रात ना जाना तू
सावन आया आया है
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया आया है।
सबसे छुपा के तुझे
सीने से लगाना है। प्
यार में तेरे, हद से गुजर जाना है।
इतना प्यार किसी पे
पहली बार आया है।