O HASEENA ZULFON WAALI @Teesri Manzil:

O HASEENA ZULFON WAALI, JAAN-E-JAHAN Hindi Lyrics #Asha Bhosle, Mohd. Rafi @Teesri Manzil

Song Credits:
Song: O Haseena Zulfon Waali;
Movie: Teesri Manzil;
Singers: Asha Bhosle, Mohd. Rafi;
Lyricist: Pancham, Majrooh Sultanpuri;
Music Label: SaReGaMa;

Hindi Lyrics:
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती है काफ़िर आँखें किसका निशां?
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती है काफ़िर आँखें किसका निशां?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ?

वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ

गर्म है, तेज़ है, ये निगाहें मेरी
काम आ, जाएँगी सर्द, आहें मेरी
तुम किसी, राह में, तो मिलोगे कहीं
अरे इश्क़ हूँ, मैं कहीं ठहरता ही नहीं

मैं भी हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां

ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती है काफ़िर आँखें किसका निशां?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा, फिरती हो कहाँ?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा, फिरती हो कहाँ?

वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ
छिप रहे, है ये क्या, ढंग है आपका?
आज तो, कुछ नया, रंग है आपका
हाय, आज की, रात मैं, क्या से क्या हो गयी
आहा, आपकी सादगी, तो बला हो गयी
मैं भी हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ, कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां

ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती है काफ़िर आँखें किसका निशां?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ?

वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ

ठहरिये, तो सही, कहिये क्या नाम है?
मेरी बदनामियों, का वफ़ा नाम है
ओहो! क़त्ल कर के चले, ये वफ़ा खूब है
हाय नादान तेरी, ये अदा खूब है

मैं भी हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां

ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती है काफ़िर आँखें किसका निशां?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ?
महफ़िल महफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ?

वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.