BOLO TO BOLO NA BOLO ZARA Hindi Lyrics #Sonu Nigam, Shreya Ghosha @Shabd
Song Credits:
Song: Bolo To Bolo Na Bolo Zara;
Movie: Shabd;
Singer: Sonu Nigam, Shreya Ghoshal;
Lyricist: Irshad Kamil;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
वही पुरानी, नई कहानी
बचपन से जवानी
देखे थे पहले जवानी में सपने
देखोगी सपनों में अब तुम जवानी
बोलो तो बोलो ना बोलो ज़रा
होता है क्या प्यार बोलो
बोलो तो बोलो ना बोलो ज़रा
क्यों हूँ बेक़रार बोलो
कभी कभी बैठे बैठे
क्यों किसी की याद आ जाती है
हो रहा है अब मुझको जैसा
कुछ ज़रा सा तुमको भी वैसा
हो रहा है क्या
नहीं नहीं कभी नहीं
ऐसा वैसा कुछ नहीं होने देना
देखो देखो दिल नहीं खोने देना
छोड़ो छोड़ो जाने भी दो
इस बात को
ऐसे ना तुम बोलो
बोलो तो बोलो ना बोलो जरा
होता है क्या प्यार बोलो
बोलो तो बोलो ना बोलो जरा
क्यों हूँ बेक़रार बोलो
किसी की नज़र मेहरबान हो रही है
लो फिर से तमन्ना जवान हो रही है
बस में ना हो जो अपने
वो ही जवानी है
या फिर वो तेरे मेरे
दिल की कहानी है
लगता है कोई अपना
यूं ही किसी को
सब से बड़ी तो इसकी
ये ही निशानी हैं
दिल मेरा यूं अब चाहे जिसको
प्यार सा यूं मुझसे भी उसको
हो रहा है क्या
नहीं नहीं कभी नहीं
ऐसा वैसा कुछ नहीं होने देना
देखो देखो दिल नहीं खोने देना
छोड़ो छोड़ो जाने भी दो
इस बात को
ऐसे ना तुम बोलो
बोलो तो बोलो ना बोलो ज़रा
होता है क्या प्यार बोलो
बोलो तो बोलो ना बोलो ज़रा
क्यों हूँ बेक़रार बोलो
ये रास्ता जरा सा नया है तमन्ना
जरा देख लेना के रुकना कहाँ है
और चलना कहाँ है
कहाँ लड़खड़ाना, सम्भलना कहाँ है
इस रास्ते पर अब तो चलते ही जाना है
चाहे ये दुनिया कह दे
मुझको दीवाना है
तुमसे शुरू हुई है
तुमपे ही अब ख़तम
मेरी कहानी मेरा, हर इक फ़साना है
लग रहा है अब मुझको ऐसा
कुछ तुम्हे भी थोडा सा वैसा
लग रहा है क्या
हाँ कहो तमन्ना
नहीं नहीं कभी नहीं
ऐसा वैसा कुछ नहीं होने देना
देखो देखो दिल नहीं खोने देना
छोड़ो छोड़ो जाने भी दो
इस बात को
ऐसे ना तुम बोलो
बोलो तो बोलो ना बोलो जरा
होता है क्या प्यार बोलो
बोलो तो बोलो ना बोलो जरा
क्यों हूँ बेक़रार बोलो
कभी कभी बैठे बैठे
क्यों किसी की याद आ जाती है
हो रहा है अब मुझको जैसा
कुछ जरा सा तुमको भी वैसा
हो रहा है क्या
बोलो तो, बोलो ना
बोलो जरा
नहीं नहीं कभी नहीं
ऐसा वैसा कुछ नहीं होने देना
देखो देखो दिल नहीं खोने देना
खोने और पाने के बीचपल भर का फ़ासला है
इनकार मत करो, आगे बढ़ो
थाम लो उसका हाथ
वरना तुम्हारा इनकार मेरा इंतज़ार बन जाएगा
मैं आगे बढ़ना चाहता हूँ
देखना चाहता हूँ
प्यार के इस मोड के आगे क्या है
आगे बढो