REHNAA HAI TERE DIL MEIN Hindi Lyrics #P Krishnamurthy, Sonu Nigam @Rehnaa Hai Tere Dil Mein
Song Credits:
Song: Rehnaa Hai Terre Dil Mein;
Movie: Rehnaa Hai Terre Dil Mein;
Singer: P Krishnamurthy, Sonu Nigam;
Lyricist: Sameer;
Music Label: Sa Re Ga Ma;
Hindi Lyrics:
मुझे कहना कहना तुझसे है कहना
मुझे रहना रहना तेरे दिल में रहना
मुझे कहना कहना तुझसे है कहना
रहना रहना तेरे दिल में रहना
जाने जाना अब दर्द-ए-जुदाई
सहना सहना मुझको नहीं सहना
कहना है, कहना है
आज तुझसे कहना है
रहना है, रहना है
तेरे दिल में रहना है
बेकरार दिल है
प्यासी रैना है
एक पल कही ना
मुझको चैना है
किसने किया है ये जादू
होने लगी हूँ बेकाबू
मैं बनके दिवानी
फिरती हूँ क्यों
मैं तो ना जानू
कहना है कहना है
आज तुझसे कहना है
रहना है, रहना है
तेरे दिल में रहना है
बेकरार दिल है
प्यासी रेना है
एक पल कही ना
मुझको चैना है
तुम जो कहो तो जाने जान
तारे तोड़के मैं लाऊ
तुम जो कहो तो जाने जान
तारे तोड़के मैं लाऊ
एक अजनबी पे मुझको
ऐतबार क्यों है
हर घडी खुमारी क्यों है
धड़कने बता
दिलबर अब तो मेरी
जान बन गयी हो तुम
माँगा मैंने जिसको
जानेमन वही हो तुम
किसने किया है ये जादू
होने लगी हूँ बेकाबू
मैं बनके दिवानी, फिरती हूँ क्यों
मैं तो ना जानू
कहना है कहना है
आज तुझसे कहना है
रहना है रहना है
तेरे दिल में रहना है
ये दिल तोडा जो तूने
जीते जी ना मर जाऊ
ये दिल तोडा जो तूने
जीते जी ना मर जाऊ
सिलसिला यह कैसा है जो
टूटता नहीं है
आँख बोलती है लेकिन
होंठ बेजुबां
मैं तो झुमुं इन
झूमती बहारो में
ढूंढे तुझको नजरें
रात दिन नजारो में
किसने किया है ये जादू
होने लगी हु बेकाबू
मैं बनके दिवानी फिरती हूँ
मुझे कहना कहना
तुझसे है कहना
रहना रेहना तेरे दिल में रहना
जाने जाना अब दर्द-ए-जुदाई
सहना सहना, मुझको नहीं सहना
कहना कहना
तुझसे है कहना
रहना रेहना तेरे दिल में रहना
जाने जाना अब दर्द-ए-जुदाई
सहना सहना, मुझको नहीं सहना