JUDAI Hindi Lyrics $Kamran Ahmed @Jannat
Song Credits:
Song: Judai;
Movie: Jannat;
Singer: Kamran Ahmed;
Lyricists: Sayeed Quadri;
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.;
Hindi Lyrics:
चार दिनों का प्यार ओ रब्बा,
लंबी जुदाई लंबी जुदाई।
चार दिनों का प्यार ओ रब्बा,
लंबी जुदाई लंबी जुदाई,
तेरे बिना दिल मेरा, लागे कहीं ना?
तेरे बिना जान मेरी, जाए कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया?
खोया रहा मैं, साज़ों में अपने
आहट भी तेरी भूल गया मैं
इतना जिया हूं, तन्हा रहा हूं।
इसके तेरा भूल गया हूं।
उलझा रहा, मैं इस जिंदगी में
दिल की दुहाई, दिल की दुहाई
तेरे बिना दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिना जान मेरी जाए कहीं ना।
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा,
याद तू आया, याद तू आया?
हर बेबसी में, इस जिंदगी में
तुझको ही चाहा तुझको ही मांगा।
जिन रास्तों से गुजरा यह दिल था।
मंजिल मिली ना प्यार ना पाया।
खुद को छुपा के राहों से गुजरे
दिल को संभाले, दिल को संभाले।
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिना जान मेरी जाए कहीं ना।
कितने जमाने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया।