REHNUMA Hindi Lyrics #Shreya Ghoshal, Inder Bawra @Rocky Handsome
Song Credits:
Song: Rehnuma;
Movie: Rocky Handsome;
Singer: Shreya Ghoshal, Inder Bawra;
Lyricist: Manoj Muntashir, Sagar Lahauri;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
तू जो मिला सब मिल गया,
दिल की नमाजे जाके, पहुंची फलक से आगे
तो जाके पाया तुझको मेरे रहनुमा।
मुझको मिला रब मिल गया,
बाहों से आगे तेरी, दुनिया नहीं है मेरी।
रख ले यही तू मुझको मेरे रहनुमा।
जो ना भाई तेरी नजर को,
देखूंगी ना मैं फिर वह नजारा
तू जो मिले तो छोड़ दूं खुद को
तुझ में कहीं है मेरा किनारा।
बस तू ही तू मुझे याद है
दिल की नमाजे जाके
पहुंची फलक से आगे,
तो जाके पाया तुझको, मेरे रहनुमा।
गुजरी हूं जब से, मैं तेरे दर से
हंसने लगी हूं, खुलकर में रहबर
दर्द से तेरे रिश्ता जोड़ा तो
अब मुस्कुराके है मेरी मंजर
हां रब कि मुझे सौगात है।
दिल की नमाजे जाके
पहुंची। फलक से आगे
तो जाके पाया। तुझको मेरे रहनुमा
बाहों से आगे तेरी दुनिया नहीं है।
रख ले यही तुम मुझ को मुझ मेरे रहनुमा।