SHAAMAT Hindi Lyrics #Ankit Tiwari , Tara Sutaria @Ek Villain Returns
Song Credits:
Song: Shaamat;
Movie: Ek Villain Returns;
Singer : Ankit Tiwari , Tara Sutaria;
Lyricist: Prince Dubey;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
मना किया मैंने फिर भी।
सुनी ना तूने एक मेरी।
मना किया मैंने फिर भी
सुनी है तूने एक मेरी।
चला है तू करने आ रहा।
वही जो तेरी है मर्जी।
मेरे दिल दुआ तुझे।
दर्द अब ना मिले।
हो!
आज यु तुझे मिलने मोहब्बत आई है।
लगता है, दिल तेरी शामत आई है।
दिल का चैन रातों की नींदें चुराई हैं।
लगता है, दिल तेरी शामत आई है।
हमको खबर अब है कहां?
जाने क्या हो रहा यहां
जब से मिले हो तुम मुझे।
बन गए हो तुम ही जहां।
आगे जाने से पहले दिल,
एक दफा सोच ले
आज यु तुझे मिलने मोहब्बत आई है।
लगता है दिल तेरी शामत आई है।
दिल का चैन रातों की नींदें चुराई है।
लगता है दिल तेरी शामत आई है।
देखा है जबसे तुम्हें हां तुमको ही देखते हैं।
सोचते हैं क्यों तुमको इतना ज्यादा सोचते हैं,
ऐसे ना? ले दिल मेरे।
इश्क के फैसले
हो आज यु तुझे मिलने मोहब्बत आई है।
लगता है दिल तेरी शामत आई है।
दिन का चैन रातों की नींदें चुराई है।
लगता है दिल तेरी शामत आई है।