TERA RASTAA @Chennai Express :

TERA RASTAA CHHODOON NA #Amitabh Bhattacharya, Anusha Mani @Chennai Express

Song Credits:
Song: Tera Rastaa Chhodoon Na;
Movie: Chennai Express;
Singer: Amitabh Bhattacharya, Anusha Mani;
Lyricist: Amitabh Bhattacharya;
Music Label: T-Series;

Hindi Lyrics:
मेहरबानी नहीं, तुम्हारा प्यार माँगा है
तुम्हें मंज़ूर है, तभी तो यार माँगा है
गैरों के डर से, तेरे शहर से
है कसम रिश्ता तोडूं ना

तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना

अगर ये है नहीं, तो फिर जाने प्
यार क्या है
मेरे जीत है तू, किसे परवाह
हार क्या है

तेरे रास्ता छोडूं ना
छोडूं ना मैं, तेरा रस्ता छोडूं ना

ज़िंदा हूँ लेकिन वो बात नहीं है
हाथों में तेरा जो, हाथ नहीं है
इश्क़ का है नाम बड़ा
मैंने किया काम बड़ा
कर के मगर, आधा छोडूं ना
तेरे रुख से ये, चेहरा मोडूं ना

तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना

तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
छोडूं ना मैं, तेरा रस्ता छोडूं ना

चाहत है मेरी, कुसूर नहीं है
दिल जज़्बाती है, मजबूर नहीं है
सर ये भले फूट गया
ज़िस्म मेरा टूट गया
खुद से किया वादा तोडूं ना

बांधूं सेहरा, कफ़न ओढूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना

तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
तेरा रस्ता मैं छोडूं ना

तेरा रस्ता मैं छोडूं ना
छोडूं ना मैं, तेरा रास्ता छोडूं ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.