KITNI HASEEN HOGI @HIT #Mithoon, Arijit SinghThe First Case
Song Credits:
Song: Kitni Haseen Hogi;
Movie: HIT: The First Case;
Artists: Mithoon, Arijit Singh;
Lyricist: Sayeed Quadri;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
मुस्कुराहट या नमी होगी?
जितनी गम जितनी खुशी होगी।
बांट लेंगे मिलके दोनों, क्या कमी होगी?
संग तेरे! जिंदगी कितनी हंसी होगी?
संग तेरे! जिंदगी कितनी हंसी होगी?
कितनी हंसी होगी?
दिल ने पाई राहते।
कम हुए कुछ गम
जब से मेरी जिंदगी में
आ गए हो तुम
मेरी सूनी रात में।
खाली बंजर हाथ में।
खवाब लाए तुम।
इन लबों पे फिर हंसी होगी।
हां हर तरफ बस रोशनी होगी।
आसमा से खूबसूरत, ये जमीन होगी।
संग तेरे जिंदगी कितनी हंसी होगी?
संग तेरे जिंदगी कितनी हंसी होगी, कितनी हंसी होगी?