TERE BINA ZINDAGI SE Hindi Lyrics #Lata Mangeshkar, Kishore Kumar @Aandhi
Song Credits:
Song: Tere Bina Zindagi Se;
Movie: Aandhi;
Singer: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar;
Lyricist: Gulzar;
Music Label: Saregama India Ltd.;
Hindi Lyrics:
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
काश ऐसा हो, तेरे कदमों से,
चुन के मंज़िल चले
और कहीं, दूर कहीं
काश ऐसा हो, तेरे कदमों से,
चुन के मंज़िल चले
और कहीं, दूर कहीं
तुम गर साथ हो, मंज़िलों की
कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
जी में आता है तेरे दामन में
सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें
जी में आता है तेरे दामन में
सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें
तेरी भी आँखों में आंसूओं की
नमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तुम जो कह दो तो आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो
तुम जो कह दो तो आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो
रात की बात है, और जिन्दगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं