BAN KE TITLI DIL UDA Hindi Lyrics #Chinmayi Sripaada, Gopisunder @Chennai Express
Song Credits:
Song: Titli;
Movie: Chennai Express;
Singer: Chinmayi Sripaada, Gopisunder;
Lyricist: Amitabh Bhattacharya;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
बन के तितली दिल उड़ा
उड़ा उड़ा है कहीं दूर
बन के तितली दिल उड़ा
उड़ा उड़ा है कहीं दूर
चल के ख़ुशबू से जुड़ा
जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर
हादसे ये कैसे, अनसुने से जैसे
चूमे अंधेरों को कोई नूर
बन के तितली दिल उड़ा
उड़ा उड़ा है कहीं दूर
सिर्फ कह जाऊं या
आसमा पे लिख दूं
तेरी तारीफों में चश्मे बद्दूर
बन के तितली दिल उड़ा
उड़ा उड़ा है कहीं दूर
चल के ख़ुशबू से जुड़ा
जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर
भूरी भूरी आँखें तेरी
कनखियों से तेज़ तीर कितने छोड़े
धानी धानी बातें तेरी
उड़ते फिरते पंछियों के
रुख भी मोड़े
अधूरी थी ज़रा सी
मैं पूरी हो रही हूँ
तेरी सादगी में होके चूर
बन के तितली दिल उड़ा
उड़ा उड़ा है कहीं दूर
चल के ख़ुशबू से जुड़ा
जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर
रातें गिन के, नींदें बुन के
चीज़ क्या है
ख्वाबदारी हम ने जानी
तेरे सुर का साज़ बन के
होती क्या है
रागदारी हम ने जानी
जो दिल को भा रही है
वो तेरी शायरी है
या कोई शायराना, है फितूर
बन के तितली दिल उड़ा
उड़ा उड़ा है कहीं दूर
चल के ख़ुशबू से जुड़ा
जुड़ा जुड़ा है कहीं दूर
हादसे ये कैसे, अनसुने से जैसे
चूमे अंधेरों को कोई नूर
बन के तितली दिल उड़ा
उड़ा उड़ा है कहीं दूर
सिर्फ कह जाऊं या, आसमा पे लिख दूं
तेरी तारीफों में चश्मे बद्दूर