TU HI NA JAANE Hindi Lyrics #Sonu Nigam, Prakriti Kakar @Azhar
Song Credits:
Song: Tu Hi Na Jaane;
Movie: Azhar;
Singer: Sonu Nigam, Prakriti Kakar ;
Lyricist: Kumaar;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
समंदर से ज्यादा मेरी, आँखों में आंसू
जाने ये ख़ुदा भी, है ऐसा क्यों
समंदर से ज्यादा, मेरी आँखों में आंसू
जाने ये ख़ुदा भी है ऐसा क्यूँ
तुझको ही आये ना ख्याल मेरा
पत्ता पत्ता जानता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
पत्ता पत्ता जानता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
नित दिन नित दिन रोइयाँ मैं
सों रब दी ना सोइयाँ मैं
इक तेरे पीछे माही
सावन दियां रुतां खोइयाँ मैं
दिल ने धडकनों को ही तोड़ दिया
टूटा हुआ सीने में छोड़ दिया
हो दिल ने धडकनों को ही तोड़ दिया
टूटा हुआ सीने में छोड़ दिया
खुशियाँ ले गया
दर्द कितने दे गया
ये प्यार तेरा
पत्ता पत्ता जानता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
पत्ता पत्ता जनता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
मेरे हिस्से आई तेरी परछाईयां,
लिखी थी लकीरों में तनहाइयाँ
हाँ मेरे हिस्से आई तेरी परछाईयां,
लिखी थी लकीरों में तनहाइयाँ,
हाँ करूँ तुझे याद मैं
है तेरे बाद इंतज़ार तेरा
पत्ता पत्ता जानता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
पत्ता पत्ता जानता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
हाल मेरा
हाल मेरा