TUM SE HI, BAS TUMSE HI Hindi Lyrics #Ankit Tiwari, Leena Bose @Sadak 2
Song Credits:
Song: Tum Se Hi;
Movie: Sadak 2;
Lyricist: Shabbir Ahmed;
Singers: Ankit Tiwari, Leena Bose;
Hindi Lyrics:
दो दिल सफर में निकल पड़े
जाना कहां क्यों फिक्र करें
कहां ठिकाना हो रात का
सुबह कहां पे बसर करे
खोया खोया दिल मेरा कहता है
हां तुमसे ही बस तुमसे ही
मेरी जान है बस तुमसे ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुमसे ही
जो दर्द को सुकून दे
वो दर्द तुमसे मिलता है
ए दिल जरा इतना बता
क्यों इश्क उनसे होता है
सांसो को अब जीने का
जैसे सहारा मिल गया
खोया खोया दिल मेरा कहता है
तुमसे ही बस तुमसे ही
मेरी जान है बस तुमसे ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुमसे ही
आशिकी होती है क्या
दिल को मेरे मालूम ना था
एक भी तेरी तरह
चेहरा कोई मासूम ना था
हां यूं लगा इस जान में
इक जान सी तो खिल गई
अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है
तुमसे ही बस तुमसे ही
मेरी जान है बस तुमसे ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुमसे ही
I think that you could be so utterly facetious in your musing just to stand out.