WOH SHAM KUCHH AJEEB THI Hindi Lyrics #Kishore Kumar @Khamoshi
Song Credits:
Song: Woh Sham Kuchh Ajeeb Thi;
Movie: Khamoshi;
Singer: Kishore Kumar;
Lyricist: Gulzar;
Music Label:: Saregama India Ltd.;
Hindi Lyrics:
वो शाम कुछ अजीब थी
ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी
वो आज भी करीब है
वो शाम कुछ अजीब थी
ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी
वो आज भी करीब है
वो शाम कुछ अजीब थी
झुकी हुई निगाह में
कहीं मेरा ख़याल था
दबी दबी हँसीं में इक
हसीन सा गुलाल था
मैं सोचता था, मेरा नाम
गुनगुना रही है वो
मैं सोचता था, मेरा नाम
गुनगुना रही है वो
न जाने क्यूँ लगा मुझे
के मुस्कुरा रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी
मेरा ख़याल है अभी झुकी हुई निगाह में
ख़िली हुई हँसी भी है दबी हुई सी चाह में
मैं जानता हूँ, मेरा नाम
गुनगुना रही है वो
मैं जानता हूँ, मेरा नाम
गुनगुना रही है वो
यही ख़याल है मुझे, के साथ आ रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी
ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी
वो आज भी करीब है
वो शाम कुछ अजीब थी