YEH DIL SUN RAHA HAI, TERE DIL KI JUBAAN Hindi Lyrics #Kavita Krishnamurthy @Khamoshi
Song Credits:
Song: Yeh Dil Sun Raha Ha;
Movie: Khamoshi- The Musical;
Lyricist: Majrooh Sultanpuri;
Singer: Kavita Krishnamurthy;
ये दिल सुन रहा है,
तेरे दिल की जुबाँ,
ये दिल सुन रहा है,
तेरे दिल की जुबाँ,
ऐ मेरे हमनशी,
मैं वहाँ, तू जहाँ,
ये दिल सुन रहा है,
तेरे दिल की जुबाँ
मेरी सदा में बोले तू
ये कोई, क्या, जाने
मेरी सदा में बोले तू
ये कोई, क्या, जाने
गीत में है, साज़ में है,
तू ही तू, नगमा कहाँ
ये दिल सुन रहा है,
तेरे दिल की जुबाँ
ये दिल सुन रहा है,
तेरे दिल की जुबाँ
ऐ मेरे हमनशी,
मैं वहाँ, तू जहाँ,
ये दिल सुन रहा है,
तेरे दिल की जुबाँ
दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा
मैं भी क्या, तू भी क्या
दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा
मैं भी क्या, तू भी क्या
ये ज़मीं हम, आसमां हम,
अब हमें, जाना कहाँ
जाना कहाँ
जाना कहाँ