CHHODKAR TERE PYAR KA DAMAN Hindi Lyrics #Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor @Woh Kaun Thi?:
Song Credits:
Song: Chhodkar Tere Pyar Ka Daman;
Movie: Woh Kaun Thi (1964);
Singer: Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor;
Hindi Lyrics:
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जाएँ
हम को डर है कि तेरी बाहों में
हम को डर है की तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
मिल गए आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं करीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुमने देख लिया
मिट गए हंस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इन से कह दो यहीं ठेहेर जाएँ
हम को डर है की तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
तेरे कदमों पे ज़िन्दगी रख दूँ
अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ
तू अगर खुश हो, मैं तेरे दिल में
अपने दिल की हर इक ख़ुशी रख दूँ
मेरे हमदम मेरी खुशी ये है
तू नज़र आये हम जिधर जायें
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जाएँ
देख कर प्यार इन निगाहों में
दीप से जल गए हैं राहों में
तुम से मिलते ना हम तो ये दुनिया
डूब जाती हमारी आहों में
अपनी आहों से आज ये कह दो
अब ना होठों पे उम्र भर आएं
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जाएँ
हम को डर है की तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ