DIL NE JISE APNA KAHA Hindi Lyrics #Kamal Khan, Sujata Trivedi @Dil Ne Jise Apna Kaha
Song Credits:
Song: Dil Ne Jise Apna Kaha;
Film: Dil Ne Jise Apna Kaha;
Singer: Kamal Khan, Sujata Trivedi;
Lyricist: Sameer;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
दिल ने जिसे अपना कहा
दिल ने जिसे अपना कहा
बेखबर वो हैं वहा
जाने पल ज़मीन आसमान
दिल ने जिसे अपना कहा
दिल ने जिसे अपना कहा
बेखबर वो हैं वहा
जाने पल ज़मीन आसमान
मिली नजर उनसे पर
थी हया दरमियां?
बातों मैं भी कह ना सके
दिल की बातें ज़ुबान
अब हैं हलचल, पल पल पे पल
ढूँढे हैं उनको दिल
के चल ज़रा उनके ही मंजिल
बोली राज दिल पर अब वो हैं कहा
दिल ने जिसे अपना कहा
दिल ने जिसे अपना कहा
बेखबर वो हैं वहा
जाने पल ज़मीन आसमान
खिल खिले कैसे खिला
मिलके वो चाँद से
दूर हैं हम मिलके भी
देखिये आप से
टिम टिम जागे आँखों के तारे
उनकी ही राहों मैं
के यूं भी कभी उनके भी दिल मैं
जागे मोहब्बत
आये वो यहाँ
दिल ने जिसे अपना कहा
दिल ने जिसे अपना कहा
बेखबर वो हैं वहा
जाने पल ज़मीन आसमान
शाम ओ सहर, चारों पहर
ढूँढा तुझे हर दिशा
हाँ मगर हार कर
आ गयी ये निगाह
साए को तेरे तरसे है आँखे
तड़पे है दिल मेरा
के तेरे बिना प्यार वफ़ा क्या
मेरा यहाँ क्या
अपना लुटा जहाँ
दिल ने जिसे अपना कहा
दिल ने जिसे अपना कहा
खो गया है वो कहाँ
सुने हैं ज़मीन आसमान
खो गया है वो कहाँ
सूने हैं ज़मीन आसमान