MANN MERA @Table no. 21:

MANN MERA Hindi Lyrics #Gajendra Verma @Table no. 21

Song Credits:
Song: Mann Mera;
Movie: Table no. 21;
Singer: Gajendra Verma;
Lyricist: Aseem Ahmed Abbasee;
Music Label: Eros Now Music;

Hindi Lyrics:
सारी रात आहे भरता।
पल-पल यादों में मरता
माने ना बैरी मन मेरा।
थोड़े थोड़े होश मदहोशी सी है।
नींद बेहोशी सी है
जाने कुछ भी ना मन मेरा।
कभी मेरा था पर अब बेगाना है ये
दीवाना दीवाना समझे ना हो,
कभी चुप चुप रहे
कभी गया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हकीकत तू या कोई फसाना है।
कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
रग रग वो समाया मेरे, दिल पर वो छाया मेरे
मुझ में वो ऐसे जैसे जान
गिरे बरसात में पानी जैसे, कोई कहानी जैसे
दिल से हो दिल तक जो बयान
आशिक दिल तेरा पुराना है ये, दीवाना दीवाना समझे ना हो,
कभी चुप चुप रहे, कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
कोई हकीकत तू या कोई फसाना है।
कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है।
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा

तुझको जो देखे, ये मुझको लेके
बस तेरे पीछे पीछे भागे।
तेरा जुनून है, तू ही सुकून है
तुझसे ही बांधे दिल के धागे।
कभी चुप चुप रहे, कभी गया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हकीकत तु या कोई फसाना है।
कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.