SACH KEH RAHA HAI DEEWANA #KK @Rehnaa Hai Terre Dil Mein
Song Credits:
Song: Sach Keh Raha Hai Deewana ;
Movie: Rehnaa Hai Terre Dil Mein;
Singer: KK;
Lyricist: Sameer;
Hindi Lyrics:
सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल न किसी से लगाना।
सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल न किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी है प्यार की कसमे
मैंने हर लम्हा जिसे चाहा, जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा
सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल न किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी है प्यार की कसमे
मैंने हर लम्हा जिसे चाहा, जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा
मौसम मौसम, था सुहाना बड़ा मौसम मौसम
मैंने देखा उसे हुआ मैं पागल बस पल भर में।
मौसम मौसम, था सुहाना बड़ा मौसम मौसम
मैंने देखा उसे हुआ मैं पागल बस पल भर में।
आके बसी है वो मेरे मन में
उसकी कमी है अब जीवन में
वो दूर है मेरी नजरों से क्यों उसे मैं चाहूं
हो सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल न किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी है प्यार की कसमे
मैंने हर लम्हा जिसे चाहा, जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा
सुंदर सुंदर वो हसीना बड़ी सुंदर सुंदर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में बिन पीए बहका।
सुंदर सुंदर वो हसीना बड़ी सुंदर सुंदर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में बिन पीए बहका।
इक दिन उसे भुला दूंगा मैं
उसके निशान मिटा दूंगा मैं
चाहूंगा ना मैं उस पत्थर को
जा उसे बता दो।