TUJHE SOCHTA HOON Hindi Lyrics #KK @Jannat 2
Song Credits:
Song: Tujhe Sochta Hoon;
Movie: Jannat 2;
Singer: KK;
Lyricist: Sayeed Quadri;
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.;
Hindi Lyrics:
तुझे सोचता हूं मैं शामो सुबह
इससे ज्यादा तुझे और चाहूं तो क्या?
तेरे ही खयालों में डूबा रहा।
इससे ज्यादा तुझे और चाहूं तो क्या
उस सारे गम में जाना संग हूं तेरे।
हर एक मौसम में जाना संग हूं तेरे।
अब इतने इम्तेहान भी ना ले मेरे।
आ… संग हूं तेरे
आ… संग हूं तेरे
आ… संग हूं तेरे।
तू मेरा ठिकाना, मेरा आशियाना
ढले शाम जब भी मेरे पास आना
है बाहों में रहना, कहीं अब ना जाना।
हो महफूज इनमें, बुरा है जमाना
उस सारे गम में जाना संग हूं तेरे।
हर एक मौसम में जाना संग हूं तेरे।
अब इतने इम्तेहान ही ना ले मेरे।
आ… संग हूं तेरे
आ… संग हूं तेरे
आ… संग हूं तेरे।